नम्रता ट्रेडर्स का उद्घाटन
/रफोटो संख्या- 32परिचय- ट्रेडर्स का उद्घाटन करते संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा, नगर विधायक संजय सरावगी व अन्य दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति डॉ देवनारायण झा ने शुक्रवार को बेंता रोड में आयशर जेनेरेटर नम्रता ट्रेडर्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकी के युग में […]
/रफोटो संख्या- 32परिचय- ट्रेडर्स का उद्घाटन करते संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा, नगर विधायक संजय सरावगी व अन्य दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति डॉ देवनारायण झा ने शुक्रवार को बेंता रोड में आयशर जेनेरेटर नम्रता ट्रेडर्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकी के युग में बिजली का विकल्प जेनेरेटर का व्यापक महत्व है. शत-प्रतिशत लोग इससे लाभान्वित होना चाहते हैं. मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा में आयशर की एजेंसी से अधिकाधिक लोग लाभान्वित होंगे. विशिष्ट अतिथि मेयर गौड़ी पासवान ने भी इसे मिथिलांचल वासियों के लिए जनोपयोगी बताया. कार्यक्रम का संचालन मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत नम्रता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर कुमार ज्ञानेश ने किया.