गलत बयानी कर रहा लनामिवि प्रशासन : सांसद

कुलसचिव को पत्र लिख मांगी संबंधन संबंधी जानकारियां दरभंगा. लनामिवि प्रशासन की ओर से सांसद कीर्ति आजाद को वाब उपलब्ध कराने पर सांसद ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. प्रेस बयान जारी कर सांसद ने लनामिवि प्रशासन पर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि विवि प्रशासन ने चार माह पूर्व लिखे पत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 12:02 AM

कुलसचिव को पत्र लिख मांगी संबंधन संबंधी जानकारियां दरभंगा. लनामिवि प्रशासन की ओर से सांसद कीर्ति आजाद को वाब उपलब्ध कराने पर सांसद ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. प्रेस बयान जारी कर सांसद ने लनामिवि प्रशासन पर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि विवि प्रशासन ने चार माह पूर्व लिखे पत्र से संबंधित जवाब भेजा है ना कि प्रेसवार्ता में उठाये गये मुद्दों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उच्च शिक्षा में सुधार और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को और तेज किया जायेगा ताकि छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं हो सके. इधर शुक्रवार को सांसद ने एक बार फिर कुलसचिव को पत्र लिख कुछ जानकारियां मांगी है. कुलसचिव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि लनामिवि के क्षेत्राधीन संबद्ध महाविद्यालयों की सूची, संबंधन एवं शासी निकाय की स्थिति से संबंधित प्रपत्र हैरत में डालने वाला है. उन्होंने मिथिला महिला कॉलेज, दरभंगा, महेश ठाकुर मिथिला महाविद्यालय, एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर एवं अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय बेनीपुर के संबंध में पूछा है कि स्थायी संबद्धता प्रदान किये जाने के बाद भी इन महाविद्यालयों में संबद्धता के तिथि से आज तक एक बार भी शासी निकाय का गठन किया गया है अथवा नहीं? यदि गठन किया गया है तो उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है अथवा नहीं? किसी महाविद्यालय के तदर्थ समिति के गठन के बिना विश्वविद्यालय द्वारा अनुदान की राशि विमुक्त किया जाना क्या विधिसम्मत है? इसके साथ ही उन्होंने कुलसचिव से संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के पदों के सृजन से संबंधित आवश्यक कार्रवाई में तत्परता बरतने का अनुरोध किया है ताकि कार्यरत कर्मियों को नैसर्गिक न्याय मिल सके.

Next Article

Exit mobile version