टेंट हाउस का ताला तोड़ 3.37 लाख की चोरी
पीएनबी कमतौल के समीप काका टेंट हाउस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने तीन लाख 37 हजार से अधिक के सामानों की चोरी कर ली.
कमतौल. पीएनबी कमतौल के समीप काका टेंट हाउस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने तीन लाख 37 हजार से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. मामले में नगर पंचायत कमतौल-अहियारी वार्ड चार निवासी रमेश सिंह की पत्नी रंजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि बाजार मोड़ पर शिवजी साह के मकान में किराए पर काका टेंट हाउस का संचालन करती हूं. 22 जनवरी की रात दुकान बंद कर घर चली गयी. 23 जनवरी की सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंची तो दुकान का ताला टूटा पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी. दुकान के अंदर जाने पर पता चला चोरों ने दुकान से करीब तीन लाख 37 हजार रुपये मूल्य की कीमती साउंड सिस्टम, माइक, स्टेबलाइजर, मिक्सर, चैनल मशीन की चोरी कर ली है. बताया है कि चार वर्ष पूर्व भी टेंट हाउस में चोरी हुई थी. गत वर्ष बाइक की चोरी हुई थी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है