Darbhanga News: इनकम टैक्स के सेवानिवृत्त अधिकारी के बंद घर का ताला तोड़ 3.50 लाख की चोरी
Darbhanga News:कीर्तन भवन के निकट बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किये जाने का मामला शनिवार को सामने आया है.
Darbhanga News: बहादुरपुर. कीर्तन भवन के निकट बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किये जाने का मामला शनिवार को सामने आया है. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस वहां पहुंची. टेक्निकल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस दूसरे घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. बताया जाता है कि इनकम टैक्स से सेवानिवृत्त आनंद मोहन मिश्र के घर से चोरों ने तीन लाख से अधिक के जेवर व 50 हजार नकद सहित अन्य कागजात की चोरी कर ली. मिश्र परिवार के साथ बंगलौर गये हैं. घर में ताला लगा हुआ था. शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर अन्दर प्रवेश किया. गोदरेज का ताला तोड़कर चोरी की. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे व हार्ड डिस्क भी लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बन्द घर में चोरी हुई है. परिवार के सदस्य बाहर हैं. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है