Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन व्यक्तियों ने अपने घर के शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई का काम किया. 38 वर्षीय सुशील कुमार राम, उनके भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम टैंक के ढक्कन के टूटने के कारण डूब गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जबकि संजय राम का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मृतक के परिजनों ने बताया
परिजनों ने बताया कि मृतक सुशील कुमार राम जो पेशे से रिक्शा चालक थे. वो अपने शौचालय में पाइप लगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान टैंक का ढक्कन अचानक टूट गया जिससे वह भीतर गिर गए और डूबने लगे. उनको बचाने के प्रयास में उनके भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम भी टैंक में गिर गए. जब तक दोनों उन्हें बचाने की कोशिश करते तब तक तीनों की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले में चोरों का धावा, ट्रांसफार्मर चोरी, सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा
घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO पहुंचे
वही घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीओ विकास कुमार ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच की बात कही है. वही उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया. वही उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि संजय राम का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों से पूछताछ चल रही है.