30 जून तक जमाबंदी को आधार से जोड़ने का नहीं पूरा हुआ काम

जमाबंदी को आधार से लिंक कराना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अनिवार्य कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:18 PM

दरभंगा. जमाबंदी को आधार से लिंक कराना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अनिवार्य कर दिया है. शत प्रतिशत जमाबंदी को आधार से लिंक करने के लिए विभाग ने 30 जून की अंतिम तिथि निर्धारित की थी. बावजूद अबतक मात्र 25 प्रतिशत जमाबंदी को ही आधार से लिंक किया जा सका है. कार्य की गति धीमी एवं कार्य के प्रति उदासीनता की वजह से 140 राजस्व कर्मी के वेतन को समाहर्ता स्तर से स्थगित कर दिया गया है. बावजूद अंचल स्तर से काम गति नहीं पकड़ रहा है. राजस्व विभाग का मानना है कि जमाबंदी को आधार से लिंक करने से भूमि विवाद और जमीन के फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगेगा. भूमि विवाद के मामले कम होंगे. समाहर्ता राजीव रोशन, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास ने सीओ, सीआइ एवं हल्का कर्मचारी के साथ इसे लेकर कई बार ऑफ एवं ऑनलाइन मोड में समीक्षा बैठक है. बावजूद इस दिशा में अपेक्षित प्रगति नहीं है. फिरोज, चांद बाबू , मनोरमा सिंह, अखिलेश, दिवाकर झा, राजा यादव का कहना है कि जमाबंदी को आधार से लिंक करने के लिए जगह-जगह शिविर की खानापूर्ति ही की गयी. शिविर तो लगायी गयी, लेकिन कुशल डाटा ऑपरेटर के मौजूद नहीं रहने, कहीं-कहीं सिस्टम के काम नहीं करने, एक हल्का कर्मचारी के जिम्मे दो से तीन शिविर की निगरानी तथा जन जागरूकता अभियान नहीं चलाने से अपेक्षित संख्या में जमाबंदी का आधार से लिंक नहीं हो सका. फिरोज अंसारी, अशरफ अंसारी, मनी श्रीवास्तव, अरुण चौधरी, सद्दाम हुसैन, मोहन पासवान आदि ने कहा कि इसमें राजस्व कर्मी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अधिकांश स्थानों पर ग्राम कचहरी भवन नहीं होने से किसानों को संपर्क करने में असुविधा हो रही है. राजस्व कर्मी कर्मचारी संघ का इस बाबत कहना है कि लोगों से मिलकर काम का निष्पादन करते हैं. अब तक शिविर के माध्यम से 25 प्रतिशत जमाबंदी को आधार से लिंक किया गया है. जमाबंदी के आधार से लिंक की दिशा में कार्य धीमा होने का कारण लोकसभा चुनाव बीच में आ जाना भी रहा. अब इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. अपर समाहर्ता, राजस्व नीरज कुमार दास ने बताया कि जिले में जमाबंदी को आधार से संधारित करने का कार्य काफी धीमा है. इसे लेकर अभी तक 140 राजस्व कर्मी के वेतन को स्थगित किया गया है. अभी तक 25 प्रतिशत जमाबंदी का आधार से लिंक किया जा सका है. प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा की जा रही है. राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version