मधुबनी जिले के 300 शिक्षकों ने सीखे गतिविधि आधारित शिक्षण विधि के गुर

प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों में लगातार चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:12 PM

दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों में लगातार चल रहा है. 15 से 20 जुलाई तक किलाघाट स्थित डायट में मधुबनी जिले के 300 शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि वे प्रशिक्षण में सीखे गए विषय वस्तु को क्लासरूम में साकार करें. शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. इससे पहले पांच समूहों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. डायट के फैकल्टी मेंबर ने गतिविधि आधारित शिक्षण विधि के गुर सिखाये. शिक्षकों को कला एवं खेल गतिविधि आधारित भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषय की जानकारी बच्चों को किस प्रकार दी जाए, इसके बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान चेतना सत्र का प्रभावी संचालन, आइसीटी, परियोजना आधारित गतिविधि आदि पर विस्तृत चर्चा हुई. विद्यालय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया. पहली से पांचवी कक्षा के शिक्षकों को एफएलएन प्रशिक्षण के तहत बुनियाद एक मॉड्यूल से प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर रोचक ढंग से प्रभावी शिक्षण के गुर सिखाए गए. फैकल्टी मेंबर प्रदीप कुमार प्रसाद, रश्मि झा, प्रमोद कुमार प्रजापति, प्रेमलता चौधरी, श्यामानंद आजाद, शब्बीर अहमद, आलोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी, अभय चंद्र झा ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version