Darbhanga News: पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए दो दिनों में 3000 छात्रों ने शुल्क सहित किया आवेदन
Darbhanga News:लनामिवि में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरू हो गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरू हो गयी है. लनामिवि के 21 पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 12 पीजी अध्ययन वाले कालेजों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए सोमवार को खबर लिखे जाने तक करीब 3000 छात्रों ने शुल्क सहित आवेदन कर दिया है. हालांकि आवेदन के लिए करीब सात हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है. बता दें कि नामांकन के लिए आवेदन 18 सितंबर तक लिया जायेगा. विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 19 से 21 सितंबर तक आवेदन स्वीकार होगा. औपबंधिक सूची का प्रकाशन 23 सितंबर को होगा. आवेदन में त्रुटि सुधार 24 एवं 25 सितंबर को होगा. कंबाइंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 27 सितंबर तथा प्रथम चयन सूची दो अक्तूबर को प्रकाशित होगी. प्रथम चयन सूची से नामांकन चार से 15 अक्तूबर तक लिया जायेगा. वर्गारंभ 17 अक्तूबर से होगा. इसके बाद विषयवार रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चयन सूची जारी की जाएगी.
विषय- स्वीकृत सीट
गणित- 696भौतिकी- 576
रसायन – 720वनस्पतिविज्ञान- 576
जंतुविज्ञान- 792वाणिज्य- 1200
संगीत- 120गृहविज्ञान- 120
मनोविज्ञान- 1080भूगोल- 480
अंग्रेजी- 960राजनीतिशास्त्र- 1080
हिंदी- 1080इतिहास- 1320
समाजशास्त्र- 240अर्थशास्त्र- 1080
मैथिली- 360उर्दू- 600
संस्कृत- 360एआइएच- 360
दर्शनशास्त्र- 360गणित कला- 60
नाटक- 120फारसी 120
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है