लाठी चार्ज लोकतंत्र के विरूद्ध

दरभंगा. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज के नेतृत्व में सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें पटना में लाठी चार्ज के बाद 19 स्वयंसेवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल में बंद करने मामले में प्राथमिकी वापस लेने, विभिन्न विभागों में स्वयंसेवकों का समायोजन करने की मांग रखी. मुख्यमंत्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

दरभंगा. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज के नेतृत्व में सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें पटना में लाठी चार्ज के बाद 19 स्वयंसेवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल में बंद करने मामले में प्राथमिकी वापस लेने, विभिन्न विभागों में स्वयंसेवकों का समायोजन करने की मांग रखी. मुख्यमंत्री की सभा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर शांत रहने तथा पुलिस वालों को लाठी चार्ज करने को कहा. उन्होंने प्रदर्शन करनेवालों से बैनर भी छिन लिया जाना. इसपर जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज व महाप्रवक्ता राकेश कुमार सिंह रौशन ने बयान जारी कर कहा है कि आज की घटना लोकतंत्र को शर्मिंदा करने वाली है. एलआइसी के शाखाओं में काम-काज रहा ठपदरभंगा. एलआइसी के दरभंगा और लहेरियासराय शाखाओं से जुड़े अभिकर्ताओं ने लिआफी के आह्वान पर विश्राम दिवस कार्यक्रम के तहत शनिवार को काम-काज ठप रखा. इस मौके पर दरभंगा शाखा में हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रबोध कुमार सिन्हा ने बीमाधारकों के प्रीमियम पर सर्विस टैक्स लेना और टीडीएस कटौती बंद करने, कमीशन पर आइआरडीए का गजट लागू करने तथा एजेंटों का ग्रेच्युटी एवं गु्रप इंश्योरेंस में बढ़ोतरी करने की मांग की. सभा को प्रवीण कुमार चौधरी, राजेश रंजन महतो, कमर रेहान, लक्ष्मण झा आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर लहेरियासराय शाखा में भी काम-काज ठप रहा जिससे प्रीमियम जमा करने वालों को परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version