झारखंड व यूपी की टीम विजयी

नेशनल सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूफोटो. परिचय. प्रतिनिधि,दरभंगा. नेशलन सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को उद्घाटन मैच में झारखंड की बालक टीम ने असम को पराजित कर दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश की बालक टीम ने हरियाणा को हरा दिया. बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

नेशनल सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूफोटो. परिचय. प्रतिनिधि,दरभंगा. नेशलन सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को उद्घाटन मैच में झारखंड की बालक टीम ने असम को पराजित कर दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश की बालक टीम ने हरियाणा को हरा दिया. बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा उद्घाटन के पश्चात टूर्नामेंट आरंभ हुआ. इसके बाद लनामिवि के प्रतिकुलपति प्रो सैय्यद मुमताजुद्दीन ने बैटिंग कर इसका विधिवत शुभारंभ किया. टॉस जीतकर असम के कप्तान ने झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. झारखंड के किसलय व अमन के 19 -19 रन के सहारे निर्धारित 8 ओवरों में चार विकेट पर 67 रनों का स्कोर खड़ा किया. विपक्षी टीम के वेदांतो को एक मात्र सफलता हासिल हुई. शेष तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी असम के बैट्स मैन निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर मात्र 56 रन ही बना सके. इस तरह रोमांचक मुकाबले में झारखंड 11 रन से विजयी हो गया. दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 8 ओवर में शैव 35, डी शामा 17 व अमन रंजन 13 रन की बदौलत झारखंड ने चार विकेट पर 93 रन बनाये. हरियाणा की ओर से अमन ने दो व दीपक व शुभम ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी हरियाणा की पूरी टीम 53 रनों पर सिमट गयी. उत्तर प्रदेश की ओर से अमन ने चार विकेट चटकाये. वहीं रिंकू को दो विकेट मिला. आदित्य व विशाल को एक-एक सफलता मिली. यहां बता दें कि इस टूर्नामेंट में मैच 8 ओवरों का हो रहा है, वहीं इसमें एक टीम में 9 खिलाड़ी ही हैं.

Next Article

Exit mobile version