ग्रामीणों की तत्परता से बचा मध्याह्न भोजन का चावल
फोटो- फारवर्ड बेनीपुर. प्रखंड के कंथूडीह मध्य विद्यालय से शुक्रवार की रात रसोइया पति को ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन का एक बोरा चावल ले जाते रंगे हाथ पकड़ा. तत्काल इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी. शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पर जमकर हंगामा किया तथा प्रधानाध्यापक को घंटों घेराव कर जमकर नारेबाजी की. अंतत: बिगड़ते माहौल […]
फोटो- फारवर्ड बेनीपुर. प्रखंड के कंथूडीह मध्य विद्यालय से शुक्रवार की रात रसोइया पति को ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन का एक बोरा चावल ले जाते रंगे हाथ पकड़ा. तत्काल इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी. शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पर जमकर हंगामा किया तथा प्रधानाध्यापक को घंटों घेराव कर जमकर नारेबाजी की. अंतत: बिगड़ते माहौल को देखकर ग्रामीणों के दबाव पर उक्त चावल का बोरा पुन: विद्यालय में वापस लाया गया. प्रधानाध्यापक ने इसे लिखित रूप से ग्रामीणों को दिया तब ग्रामीण शांत हुए तथा उक्त रसोइया पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.