टेंपो की ठोकर से दो बाइक सवार जख्मी
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा चौक के निकट रविवार को टेंपो की ठोकर से बहेड़ा बाजार के दो मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया. दोनों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. बीआर 07पी-7245 नंबर की मैजिक ने विपरीत दिशा से आ रही बीआर07एस-0411 नंबर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया. इससे अमित कुमार […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा चौक के निकट रविवार को टेंपो की ठोकर से बहेड़ा बाजार के दो मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया. दोनों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. बीआर 07पी-7245 नंबर की मैजिक ने विपरीत दिशा से आ रही बीआर07एस-0411 नंबर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया. इससे अमित कुमार एवं संतोष कुमार नामक बहेड़ा के दो युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों वाहन को जब्त कर युवक को इलाज के लिए भेज दिया तथा दोनों वाहन को थाना पर लाया जिसे बाद में थना से छोड़ दिया. थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से कोई मामला दर्ज करने का आवेदन नहीं दिया है.