जिला बनाने को गरमाने लगी राजनीति
सर्वदलीय कमेटी का हुआ गठन, करेंगे आंदोलन फोटो-फारवर्ड बेनीपुर. बेनीपुर को जिला का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अब राजनीति गरमाने लगा है. रविवार को बेनीपुर नवयुवक मंच के बैनर तले सर्वदलीय बैठक मंच के अध्यक्ष हेमंत राय की अध्यक्षता में बेनीपुर दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ. बैठक में बेनीपुर को जिला बनाने के […]
सर्वदलीय कमेटी का हुआ गठन, करेंगे आंदोलन फोटो-फारवर्ड बेनीपुर. बेनीपुर को जिला का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अब राजनीति गरमाने लगा है. रविवार को बेनीपुर नवयुवक मंच के बैनर तले सर्वदलीय बैठक मंच के अध्यक्ष हेमंत राय की अध्यक्षता में बेनीपुर दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ. बैठक में बेनीपुर को जिला बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 21 सदस्यीय सर्वदलीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के संरक्षक कांग्रेस नेता राम कुमार झा बबलू को, अध्यक्ष जदयू के हेमंत राय को बनाया गया है. इस 21 सदस्यीय कमेटी में अन्य लोगों के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी, उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, बेनीपुर नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा, जागो जनता के सुनील कुमार झा मोती बाबू, भाजपा के सोनू कुमार ठाकुर, जदयू के लक्ष्मण ठाकुर, जिला पार्षद लाल पासवान, भाकपा माले के राम बहादुर दास सहित कई विभिन्न दलों के नेता एवं पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया गया. बैठक में नौ फरवरी को समाहरणालय के समक्ष धरना देने, 28 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में आमरण अनशन एवं एक मार्च को वहीं आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में राहुल राज, सुनील कुमार झा, रौशन राय, राहुल राय, प्रवीण कुमार झा, श्रवण कुमार झा, मुरारी राय, गौतम झा, वसंत राय, रमेश कुमार झा, निर्मल राज, लाल पासवान, अमन राज, अमित राज, गोविंद राज, संदीप कुमार राज, बैद्यनाथ मुखिया, राहुल कुमार पाठक, प्रेम कुमार झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.