सैमसंग ब्रांडों से भरा है कृष्ण प्लाजा
/र(विज्ञापन से जुड़ी खबर)जीएन गंज में कृष्ण प्लाजा का उद्घाटन फोटो संख्या- 13परिचय- शो-रूम का फीता काटकर उद्घाटन करते नगर विधायक संजय सरावगी व अन्य दरभंगा. लहेरियासराय के जीएन गंज में सैमसंग कंपनी के शो रूम ‘कृष्ण प्लाजा’ का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. इस मौके पर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि […]
/र(विज्ञापन से जुड़ी खबर)जीएन गंज में कृष्ण प्लाजा का उद्घाटन फोटो संख्या- 13परिचय- शो-रूम का फीता काटकर उद्घाटन करते नगर विधायक संजय सरावगी व अन्य दरभंगा. लहेरियासराय के जीएन गंज में सैमसंग कंपनी के शो रूम ‘कृष्ण प्लाजा’ का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. इस मौके पर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि हाल के वर्षों में अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग कर सैमसंग ने लोगों के बीच जो विश्वास बनाया है, उससे घर-घर में उसके ब्रांडों की मांग होने लगी है. उन्होंने कहा कि टीवी, मोबाइल, फ्रीज, वाशिंग मशीन, यूएचडी सहित अन्य कई आमजन से जुड़ी सामानों को बाजार में उतारकर सैमसंग ने बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया है. उन्होंने कृष्ण प्लाजा के संचालक पप्पू पोद्दार की व्यावसायिक स्पर्धा की सराहना करते हुए कहा कि मार्केटिंग पद्धति की उन्हें अच्छी पकड़ है और इसका परिणाम है कि कृष्ण प्लाजा का यह दूसरा शो-रूम आज लहेरियासराय क्षेत्र के ग्राहकों के लिए खोले हैं. इस मौके पर सत्यनारायण अग्रवाल, विजय कुमार पोद्दार, अजय कुमार पोद्दार, प्रो अशोक पोद्दार, अजय जालान सहित शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी थे. अतिथियों का स्वागत प्रसून पोद्दार ने किया.