बहादुरपुर.: सड़क दुर्घटना मामले में रविवार को बहादुरपुर थाना पुलिस के बयान पर स्थानीय लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक दर्जन से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बस एवं टेंपो के टक्कर होने से एकमीघाट के सोनू कुमार नामक युवक जख्मी हो गया. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सरकारी बस के शीशा को क्षतिग्रस्त कर सड़क जाम कर दिया. इस मामले में एकमीघाट गांव के मो रेजा के पुत्र मो जुन्नू, मो नेयाज, मो नकी के पुत्र मो अरमान, मो नकी, मो नवाब, मो अशगर, मो हैदर, मो रूस्तम, मो आलम, मो आरजू, मो इम्तियाज सहित 50 अज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इन सभी पर सरकारी बस को तोड़फोड़, सड़क जाम तथा बस को आगजनी करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर एकमीघाट के समीप शनिवार को सरकारी बस व टेंपो में टक्कर लगी जिसमें एक युवक घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर बस का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क जाम कर दिया. सूचना पर बीडीओ जितेंद्र कुमार व थाना पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया.
पुलिस ने दर्जन भर लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
बहादुरपुर.: सड़क दुर्घटना मामले में रविवार को बहादुरपुर थाना पुलिस के बयान पर स्थानीय लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक दर्जन से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बस एवं टेंपो के टक्कर होने से एकमीघाट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement