ब्रह्मर्षि समाज की बैठक

कमतौल. कमतौल महाविद्यालय परिसर में रविवार को ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के बैनर तले ब्रह्मर्षि समाज की बैठक समाजसेवी सेवानिवृत शिक्षक अशेश्वर प्रसाद आजाद की अध्यक्षता व पूर्व मुखिया रामाधार राय उर्फ भूषण राय के संचालन में हुई़ इसमें मुख्य रुप से 18 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह मनाने की तैयारी पर चर्चा हुई़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:02 PM

कमतौल. कमतौल महाविद्यालय परिसर में रविवार को ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के बैनर तले ब्रह्मर्षि समाज की बैठक समाजसेवी सेवानिवृत शिक्षक अशेश्वर प्रसाद आजाद की अध्यक्षता व पूर्व मुखिया रामाधार राय उर्फ भूषण राय के संचालन में हुई़ इसमें मुख्य रुप से 18 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह मनाने की तैयारी पर चर्चा हुई़ बैठक को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त डीएसपी मायाधीश राय ने कहा कि आज तक विश्व में स्वामी सहजानन्द सरस्वती जैसा किसान नेता नहीं हुआ़ स्वामीजी का जीवन ही हम सब लोगों की प्रेरणा है़ उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज से नशा उन्मूलन करने का संकल्प लेने को कहा. भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठककमतौल. जेएम उच्च विद्यालय कमतौल के मैदान में रविवार को भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. ़इसमें सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर बल दिया गया़ बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद तथा संचालन मनमोहन मिश्र ने किया़ जिसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम निवास प्रसाद, जीवेश कुमार,जाले मंडल प्रभारी अशोक नायक आदि प्रमुख थे. राम निवास प्रसाद ने बिहार से जंगलराज के खात्मे के लिए भाजपा की सरकार लाने को कहा़

Next Article

Exit mobile version