भजन संध्या में बही भक्ति रसधार
दरभंगा. रविवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमला कांत झा, न्यास समिति सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी व मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रो उदयशंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से […]
दरभंगा. रविवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमला कांत झा, न्यास समिति सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी व मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रो उदयशंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. भजन संध्या की शुरुआत डॉ ममता ठाकुर की गणेश वंदना एवं भक्ति गीत से से हुई. भजन संध्या में अनुपमा मिश्र, सुषमा झा, मंजू देवी, विभा झा एवं पारस पंकज झा ने सरस्वती वंदना एवं भगवती गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच का संचालन प्रबंधक डॉ हेमचंद्र राय ने किया. कार्यक्रम में एमएन पाठक, गोपाल उपाध्याय, विद्यानंद मिश्र, चंद्रदेव झा, अरूण झा आदि उपस्थित थे. समारोह में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामनारायण मिश्र ने किया.