गलत तरीके से उठा रहे लाभ

बीडीओ से की 16 लोगों के विरुद्ध शिकायत अलीनगर. मिल्की गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक व समाजसेवी रामचंद्र झा ने गांव के कुल 16 लोगों के खिलाफ एक ओर सामाजिक सुरक्षा पेंशन तो दूसरी ओर डीजल अनुदान राशि का लाभ उठाने का मामला प्रकाश में ला दिया है. उन्होंने इस संबंध में बीडीओ को एक आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

बीडीओ से की 16 लोगों के विरुद्ध शिकायत अलीनगर. मिल्की गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक व समाजसेवी रामचंद्र झा ने गांव के कुल 16 लोगों के खिलाफ एक ओर सामाजिक सुरक्षा पेंशन तो दूसरी ओर डीजल अनुदान राशि का लाभ उठाने का मामला प्रकाश में ला दिया है. उन्होंने इस संबंध में बीडीओ को एक आवेदन देकर शिकायत किया था कि एक ही व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे तथा भूस्वामी कैसे हो सकता है, जो सरकार के दोनों विपरित योजनाओं का एक साथ लाभ उठा ले रहा है. आवेदन में ग्रामीण रघुवीर पोद्दार, रामअवतार झा, गुलटेन मुखिया, काशीनाथ झा, शिव अवतार झा, इंद्रशेखर झा, पशुपति झा, मिश्री मुखिया, विश्वनाथ झा, फेकू सदा, चतुरानंद झा, हरिश्चंद्र झा, रामचंद्र झा , रघुनंदन झा, जगतारण देवी एवं महेंद्र मुखिया के नामों का उन्होंने खुलासा किया है. जिनसे बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया है. राशि वसूली के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्रवाई करने की बात भी बीडीओ ने कही है.

Next Article

Exit mobile version