आधा दर्जन गांव में एक सप्ताह से ठप है विद्युत आपूर्ति
बेनीपुर. प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में विगत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर प्रभावित गांव के उपभोक्ता अब बेनीपुर स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन को गोलबंद होने लगे. पौड़ी के उपभोक्ता विमलेंदु चौधरी, डखराम के राजीव झा, लालन […]
बेनीपुर. प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में विगत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर प्रभावित गांव के उपभोक्ता अब बेनीपुर स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन को गोलबंद होने लगे. पौड़ी के उपभोक्ता विमलेंदु चौधरी, डखराम के राजीव झा, लालन झा, गगनेंद्र झा आदि कहते हैं कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण विगत 28 जनवरी से बेनीपुर एवं बहेड़ी के दर्जन भर से अधिक गांव का विद्युत आपूर्ति ठप है और विभाग इसके प्रति उदासीन बना हुआ है. यदि एक दो दिनों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. ज्ञात हो कि विगत 28 जनवरी को पौड़ी महादलित बस्ती में विद्युत प्रवाहित तार सहित 33 हजार का तीन पोल गिर गया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुआ था. उसी दिन से बहेड़ी, बेनीपुर के कई गांव का विद्युत संपर्क भंग कर दिया गया पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक उसकी मरम्मत नहीं किया गया जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप है.