अगलगी में लाखों रुपये के जले बिस्कुट व टॉफी

बिस्कुट एजेंसी में शॉट सर्किट से लगी आग हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी(अनार) स्थित नेशनल आरजू मार्केट में डियूक्स बिस्कुट की एजेंसी मेसर्स मां ट्रेडर्स में सोमवार की दोपहर बिजली के शॉट-सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपये का बिस्कुट व टॉफी जल कर राख हो गया़ स्थानीय लोगों के मुताबिक एजेंसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

बिस्कुट एजेंसी में शॉट सर्किट से लगी आग हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी(अनार) स्थित नेशनल आरजू मार्केट में डियूक्स बिस्कुट की एजेंसी मेसर्स मां ट्रेडर्स में सोमवार की दोपहर बिजली के शॉट-सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपये का बिस्कुट व टॉफी जल कर राख हो गया़ स्थानीय लोगों के मुताबिक एजेंसी के मालिक श्रीरामपुर निवासी चन्द्रकिशोर चौधरी करीब 12 बजे दुकान बंद कर घर गये ़ इसी बीच करीब एक घंटा बाद दुकान से धुआं निकलता देखा बगल के दुकानदारों ने श्री चौधरी के मोबाइल पर घटना की सूचना दी़ दुकानदार के पहुंचने पर दुकान का शटर खोला गया़ जब तक दुकान खुलता आग की लपेट से करीब 150 कार्टून बिस्कुट व टॉफी जल चुका था़ स्थानीय लोगों ने मोटर चला कर आग को बुझाया़ घटना की सूचना पर एपीएम थाना के सब-इंस्पेक्टर शिव प्रसाद बरई दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया़

Next Article

Exit mobile version