कैंपस…..अनिश्चतकालीन धरना पर बैठे संत कबीर कॉलेज के शिक्षक व कर्मी
अनुदान की राशि प्राप्त होने पर भी नहीं हुआ वितरण कॉलेज के खाता संचालन पर लगी है रोक पदसृजन की अनुशंसा में सुधार की मांग फोटो संख्या- 08परिचय- धरना पर बैठे कर्मीदरभंगा. लनामिवि से संबद्ध संत कबीर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से विवि स्थित धरना स्थल पर […]
अनुदान की राशि प्राप्त होने पर भी नहीं हुआ वितरण कॉलेज के खाता संचालन पर लगी है रोक पदसृजन की अनुशंसा में सुधार की मांग फोटो संख्या- 08परिचय- धरना पर बैठे कर्मीदरभंगा. लनामिवि से संबद्ध संत कबीर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से विवि स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष प्रो लाल किसुन राय ने की. कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों का कहना है कि 30-35 वर्षों के बाद अनुदान राशि मिली जो अभी तक बंट नहीं सकी है. आये दिन व्यक्ति विशेष के प्रभाव में शासी निकाय बनायी व भंग की जाती है. महाविद्यालय में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों का पद भी अनुशंसा मानक और अपेक्षा के विपरीत किया गया है. कॉलेज के खाता संचालन पर रोक लगी हुई है जिससे संस्थान के विकास व पठन पाठन प्रभावित हो रहे हैं. बिहार कॉलेज सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित एवं नियुक्त शिक्षकों का अनुमोदन विवि से अविलंब करने, विवि प्रतिनिधि के पक्षपात पूर्ण कार्यशैली पर रोक लगाने, सृजित पदों पर कार्यरत अन्य शिक्षकों का चयन समिति से चयन की प्रक्रिया प्रारंभ करने आदि मांगों केा लेकर वक्ताओं ने जमकर भड़ास निकाला. वक्ताओं में प्रो उपेंद्र सिंह, प्रो विंदेश्वर प्रसाद, प्रो राम लोचन महतो, डॉ सुबोध कुमार, प्रो नवीन कुमार निरंजन, प्रो गुरुदेव प्रसाद सिन्हा, प्रो अमरेंद्र कुमार, प्रो कमलेश कुमार, प्रो अरूण कुमार, प्रो भिखारीलाल प्रसाद सिंह, प्रो सुशील कुमार, प्रो रामचंद्र भगत, प्रो राधेश्याम महतो, प्रो राम नरेश प्रसाद, प्रो राम नरेश प्रसाद, प्रो रोहित कुमार रमण आदि शामिल थे.