कॉलेज कर्मी की बाईक चोरी
दरभंगा. जालान कॉलेज, बेला के कर्मी श्याम कु मार की मोटरसाइकिल सोमवार को कॉलेज के निकट से चोरी कर ली गई. जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास श्याम अपनी मोटरसाइकिल बीआर 7 के 3948 कॉलेज के निकट लगाकर कॉलेज के भीतर गये. लगभग आधे घंटे के बाद जब वे वापस लौटे तो […]
दरभंगा. जालान कॉलेज, बेला के कर्मी श्याम कु मार की मोटरसाइकिल सोमवार को कॉलेज के निकट से चोरी कर ली गई. जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास श्याम अपनी मोटरसाइकिल बीआर 7 के 3948 कॉलेज के निकट लगाकर कॉलेज के भीतर गये. लगभग आधे घंटे के बाद जब वे वापस लौटे तो उन्होंने अपनी बाइक गायब पाई. फौरन उन्होंने इसकी सूचना निकटवर्ती विवि थाना को दी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है. प्राथमिकी की प्रक्रि या चल रही है.