विश्व आद्रभूमि दिवस का हुआ आयोजन
दरभंगा. विश्व आद्रभूमि दिवस का आयोजन गंगासागर मुहल्ला स्थित बोटेनिकल प्लेस में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नवगठित बिहार राज्य आद्रभूमि विकास प्राधिकार के सदस्य डॉ विद्यानाथ झा ने की. डॉ झा ने इस अवसर पर राज्य के प्रमुख वेटलैंड के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. बेगूसराय के कावर […]
दरभंगा. विश्व आद्रभूमि दिवस का आयोजन गंगासागर मुहल्ला स्थित बोटेनिकल प्लेस में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नवगठित बिहार राज्य आद्रभूमि विकास प्राधिकार के सदस्य डॉ विद्यानाथ झा ने की. डॉ झा ने इस अवसर पर राज्य के प्रमुख वेटलैंड के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. बेगूसराय के कावर ताल, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, वैशाली के बरैला, पश्चिम चंपारण के सरैयामान सहित राज्य के अन्य प्रमुख चौरों की जैव विविधता के विषय में छात्रों से चर्चा की एवं संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया. इस अवसर पर रयासन विज्ञान के प्रो कमरे आलम, वनस्पति विज्ञानी डॉ अनिल बिहारी वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये.