चेचक से दर्जनों बच्चे आक्रांत
अलीनगर. प्रखंड खेत्र के मोतीपुर एवं धमसाइन गांव में इन दिनों मिजिल्स का प्रकोप है जिससे दोनों जगहों पर आधे-आधे दर्जन बच्चे सहित लोग आक्रांत हैं. मोतीपुर में मिजिल्स के प्रकोप की सूचना एएनएम बेबी देवी ने पीएचसी को दी तो मिजिल्स एवं एएफपी से संबंधित विशेष बैठक पीएचसी में कर सर्वेक्षण टीम गठित कर […]
अलीनगर. प्रखंड खेत्र के मोतीपुर एवं धमसाइन गांव में इन दिनों मिजिल्स का प्रकोप है जिससे दोनों जगहों पर आधे-आधे दर्जन बच्चे सहित लोग आक्रांत हैं. मोतीपुर में मिजिल्स के प्रकोप की सूचना एएनएम बेबी देवी ने पीएचसी को दी तो मिजिल्स एवं एएफपी से संबंधित विशेष बैठक पीएचसी में कर सर्वेक्षण टीम गठित कर दिया गया तथा मरीजों के बीच पारासीटामोल व विटामिन ए की खुराक भी बांटी गयी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनएन लाभ, एसएमओ डॉ दीपक कुमार के अलावा एएनएम एवं महिला पर्यवेक्षिकओं ने भाग लिया. उधर धमसाइन गांव में जहांगीर आलम(35), नरगिस परवीन(30), मानबाबू (8), आंचल(6), जेम्स बाबू(3) तथा दूसरे परिवार के मो तैयब(20) के भी मिजिल्स से आक्रांत होने की सूचना है. बथिया टीम ने मारी बाजी अलीनगर. एमसीसी हरियठ द्वारा शारजा मैदान में संचालित टी-20 टीवीएस कप प्रतियोगिता 2015 के पंंाचवें लीग मैच में मंगलवार को बथिया की टीम ने बाजी मारी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनीपुर की टीम 106 रनों में सिट गयी. जवाबी बल्लेबाजी में बथिया की टीम ने 3 विकेट पर 15वें ओवर में लक्ष्य को पा लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सुजीत कुमार को 3 विकेट चटकाने और 35 रन बनाने के लिए घोषित किया गया.