आवेदनों का निपटारा अतिशीघ्र करें : एडीएम
पंचायत उप चुनाव की तैयारी करें – संपत्ति का ब्यौरा सौंपेदरभंगा . एडीएम विभागीय जांच मो. वशीर ने प्रधान लिपिकों को निर्देश दिया है कि वे मुख्यमंत्री जनता दरबार से आये आवेदनों का निबटारा अतिशीघ्र करें. उन्होंने उच्च न्यायालय से जुड़े फाइलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. वे मंगलवार को डॉ आंबेदकर सभागार में […]
पंचायत उप चुनाव की तैयारी करें – संपत्ति का ब्यौरा सौंपेदरभंगा . एडीएम विभागीय जांच मो. वशीर ने प्रधान लिपिकों को निर्देश दिया है कि वे मुख्यमंत्री जनता दरबार से आये आवेदनों का निबटारा अतिशीघ्र करें. उन्होंने उच्च न्यायालय से जुड़े फाइलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. वे मंगलवार को डॉ आंबेदकर सभागार में आयोजित प्रखंड, अंचल, अनुमंडल व जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागोंं को प्रधान लिपिकों की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में श्री वशीर ने पंचायत उप चुनाव की तैयारी तेज करने की बात कही और कहा कि जिन कर्मियांे की संपत्ति का ब्योरा अबतक अप्राप्त है उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपनी संपत्ति का ब्योरा अवश्य दे दें. बैठक में कार्यालय अधीक्षक व प्रधान लिपिक को उन्होंने निर्देशित किया की मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जुड़े मामलों क ा निष्पादन अतिशीघ्र कराने की व्यवस्था करें. साथ ही उच्च न्यायालय से जुड़े मामलों की फाइल को अतिशीघ्र व समय सीमा के भीतर निबटाने की प्रक्रिया अपनावें. विभाग में लंबित फाइलों के निष्पादन में गति लाने का निर्देश देते हुए निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मियों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में समाहरणालय के कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र बैठा, स्थापना के प्रधान लिपिक मोहन महतो सहित दया चौधरी, केदार राय, शनिचर पासवान के अलावा प्रखंड व अंचलों के प्रधान लिपिक मौजूद थे.