सेवानिवृत्ति पर रेल अधिकारी को भावभीनी विदाई

दरभंगा. कैरेज एंड बैगन विभाग के कार्यालय अधीक्षक सीनियर सेक्शन इंजीनियर वासुदेव राय को रेलकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. मंगलवार को कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में श्री राय को यादगार स्वरूप अंगवस्त्र पाग, चादर आदि दिये गये. मौके पर कार्यालय अधीक्षक मो साहिद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओ ंने श्री राय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:02 PM

दरभंगा. कैरेज एंड बैगन विभाग के कार्यालय अधीक्षक सीनियर सेक्शन इंजीनियर वासुदेव राय को रेलकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. मंगलवार को कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में श्री राय को यादगार स्वरूप अंगवस्त्र पाग, चादर आदि दिये गये. मौके पर कार्यालय अधीक्षक मो साहिद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओ ंने श्री राय के कर्त्तव्यनिष्ठा व व्यवहार कुशलता की सराहना की.

साथ ही कहा कि काम के प्रति उनकी लगन से दूसरों को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने अपने ड्यूटी नौकरी के रूप में नहीं की बल्कि समर्पित भाव से कार्य किया.

इस अवसर पर इसीआरकेयू के शाखा सचिव डीसी मिश्र, कैलाश राय, सीताराम राय, उदय शंकर दूबे, रमाशंकर ठाकुर, बीएन शुक्ला, जगन्नाथ साह आदि ने उनके सह कर्मियों के साथ मधुर संबंध को स्मरण किया.

Next Article

Exit mobile version