प्रखंडों की खबरें :::::::::::::
लगान वसूली में तेजी लायें जाले . अंचल कर्मियों की बैठक मंगलवार स्थानीय अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को लगान की वसूली में तेजी लाने तथा आपरेशन भूमि दखल एवं आपरेशन बसेरा के कायार्ें में प्रगति लाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें कोताही […]
लगान वसूली में तेजी लायें जाले . अंचल कर्मियों की बैठक मंगलवार स्थानीय अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को लगान की वसूली में तेजी लाने तथा आपरेशन भूमि दखल एवं आपरेशन बसेरा के कायार्ें में प्रगति लाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें कोताही बरतने वाले बख्से नहीं जायेंगे़लिंक फेल रहने से परेशान रहे ग्राहकजाले : स्थानीय इंडियन बैंक का मंगलवार को लिंक फेल हो गया़ इससे बैंक में लेन-देन प्रभावित रहा़ बैंक में डीडी भी नहीं बन सका़ इससे बैंक के खाता धारकों में काफी नाराजगी थी़माघी पूर्णिमा पर स्नानजाले. माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्घालुओं ने पौराणिक एवं धार्मिक महव के गौतम कुंड में पवित्र स्नान किया़ वहां पर राम पंचायतन की पूजा-अर्चना के उपरान्त कुंड से पवित्र जल लेकर रतनपुर के गंगेश्वर स्थान एवं मनमा के मानेश्वर स्थान में स्थापित शिव लिंग पर जलाभिषेक किया़ मेधा सूची प्रकाशित मनीगाछी . मनीगाछी सेविका सहायिका चयन को लेकर मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है. सीडीपीओं वर्षा सिन्हा ने बताया कि 4 फरवरी तक आपत्ति ली जायेगी एवं 5 से 10 फरवरी तक आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा. 11 फरवरी को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.