एमएलए ने किया बूथों का निरीक्षण
बहेड़ी . भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर विधायक अमरनाथ गामी ने बुधवार को चकवा भड़वारी एवं हथौड़ी दक्षिणी पंचायत के बूथों का दौरा किया. प्रत्येक बूथ पर एक सौ वोटर बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को देख कर वे दंग रह गये. श्री गामी ने कहा कि उनके विघानसभा क्षेत्र में […]
बहेड़ी . भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर विधायक अमरनाथ गामी ने बुधवार को चकवा भड़वारी एवं हथौड़ी दक्षिणी पंचायत के बूथों का दौरा किया. प्रत्येक बूथ पर एक सौ वोटर बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को देख कर वे दंग रह गये. श्री गामी ने कहा कि उनके विघानसभा क्षेत्र में 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यकर्ताओं के बल पर इस लक्ष्य से वे काफी आगे निकल जायेंगे. इस मौके पर पार्टी के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र मुखिया ,मोहन सिंह, उपेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, अर्जुन झा, अखिलेश झा आदि कार्यकर्ता भी उनके साथ थे.