शराब से लदी पिकअप पलटी

बहेड़ी . लहेरियासराय बहेड़ी पथ में बुधवार की शाम महुआ ड्योढी के पास शराब लदी पिकअप भान बीआर 06 5296 सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गयी. चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. उस पर लदी देसी एवं विदेशी शराब की कई कार्टून खुल कर बिखर गये. जिस पर हाथ साफ करने में दारु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

बहेड़ी . लहेरियासराय बहेड़ी पथ में बुधवार की शाम महुआ ड्योढी के पास शराब लदी पिकअप भान बीआर 06 5296 सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गयी. चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. उस पर लदी देसी एवं विदेशी शराब की कई कार्टून खुल कर बिखर गये. जिस पर हाथ साफ करने में दारु के शौकीन बाज नहीं आये. जब तक पुलिस पहुंची तब तक कई बोतलें गायब हो चुकी थी. यह भान सिंधिया की तरफ जा रही थी. किसी दुकान का यह माल था. इसकी जानकारी पुलिस को समाचार लिखने तक नहीं मिल पायी थी. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि वाहन सहित शराब को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version