समाचार पत्र विक्रेता के निधन से शोक
दरभंगा- सकरी के समाचार पत्र विक्रेता नागे साह का निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. स’माजिक कार्यों में भी सहभागी रहते थे. अपने पीछे वे पुत्र- पुत्री व नाती-पोतों से भरा प६रा परिवार छोड़ गये हैं. इनके निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. अभिकर्ता प्रवीण कुमार, मो कमाल, अजित कुमार, श्रवण […]
दरभंगा- सकरी के समाचार पत्र विक्रेता नागे साह का निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. स’माजिक कार्यों में भी सहभागी रहते थे. अपने पीछे वे पुत्र- पुत्री व नाती-पोतों से भरा प६रा परिवार छोड़ गये हैं. इनके निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. अभिकर्ता प्रवीण कुमार, मो कमाल, अजित कुमार, श्रवण कुमार, श्याम, यदुवीर, पारस आदि ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है.