सफर के दौरान युवक की मौत
दरभंगा: नई दिल्ली से आ रहे एक युवक की मौत सफर के दौरान ट्रेन में ही हो गयी. बुधवार को मृतक मधुबनी के बैगरा साहरघाट निवासी स्व मिथिला बिहारी ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार ठाकुर(25) का शव मां मालती देवी ले गयी. जानकारी के अनुसार बीमार चल रहा था. 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस […]
दरभंगा: नई दिल्ली से आ रहे एक युवक की मौत सफर के दौरान ट्रेन में ही हो गयी. बुधवार को मृतक मधुबनी के बैगरा साहरघाट निवासी स्व मिथिला बिहारी ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार ठाकुर(25) का शव मां मालती देवी ले गयी. जानकारी के अनुसार बीमार चल रहा था. 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से वह लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार उसके पास से डॉ का पर्चा आदि भी मिला है. गत मंगलवार की रात जब ट्रेन यहां आयी और धुलाई के लिए उसे वाशिंग पिट पर ले जाया गया तो वहां ट्रेन पाशिंग स्टाफ ने उसे अचेता अवस्था में देखा. इसकी सूचना संबंधित कार्यालय को दी. जांच के दौरान वह मृत पाया गया.