भागवत कथा महायज्ञ को ले निकाली गयी शोभा यात्रा
फोटो बिरौल से फारवार्डेड ::::::::::बिरौल . प्रखंड के नवटोल गांव में श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा निकाल कर की गयी. इसमें 208 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश जलाभिषेक कहुआ घाट स्थित कमला नदी से जल बोझकर श्री मद भागवत कथा स्थल पर लाया गया. मालूम हो कि सात दिवसीय भागवत […]
फोटो बिरौल से फारवार्डेड ::::::::::बिरौल . प्रखंड के नवटोल गांव में श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा निकाल कर की गयी. इसमें 208 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश जलाभिषेक कहुआ घाट स्थित कमला नदी से जल बोझकर श्री मद भागवत कथा स्थल पर लाया गया. मालूम हो कि सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन नवटोल गांव में शुरू हो गयी है. इसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक स्वामी श्री सिया राम शरण जी महराज मथुरा के वृंदावन से पहुंचे हैं. उन्हांेने रामजानकी मंदिर स्थित ठाकुरवाड़ी परिसर में कथा वाचन करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक देवू झा ने बताया कि चार से दस फरवरी तक भागवत कथा का आयोजन होगा. यह प्रतिदिन शाम से चार से 8 बजे तक रखा गया है. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये पंडाल बनाये गये है. इधर अरुण कुंवर, त्रिवेणी मंडल,जटा सिंह, गंगा मंडल, राजा सिंह ने बताया कि इस भागवत कथा को सफल बनाने के लिये ग्रामीण जुट गये हैं.