कोचिंग संस्थान संचालक से रंगदारी मामले का उद्भेदन

फोन करनेवाला निकला उसी संस्थान का छात्र आइएम सदस्य व रंगदारी की बात निकली झूठीदरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज अवस्थित कोचिंग संस्थान संचालक से रंगदारी मांगे जाने के मामले का बुधवार को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. फोन करनेवाला ग्यारहवीं में पढ़ने वाला उसी कोचिंग का पूर्व का छात्र निकला. इंडियन मुजाहिदीन से उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

फोन करनेवाला निकला उसी संस्थान का छात्र आइएम सदस्य व रंगदारी की बात निकली झूठीदरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज अवस्थित कोचिंग संस्थान संचालक से रंगदारी मांगे जाने के मामले का बुधवार को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. फोन करनेवाला ग्यारहवीं में पढ़ने वाला उसी कोचिंग का पूर्व का छात्र निकला. इंडियन मुजाहिदीन से उसका किसी तरह के संबंध का आधार भी नहीं मिला. पुलिस ने इस मामले में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फैजुल्लाह खां मुहल्ला निवासी मो मोनाजिर खान के पुत्र साजिद नाजिर उर्फ जिसू को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञातव्य हो कि गत 30 जनवरी को मौलागंज में चल रहे कोचिंग संस्थान के संचालक राशिद एकबाल खां ने अपने मोबाइल पर रंगदारी के रूप में पांच लाख की मांग किये जाने की शिकायत की. इस आलोक में लहेरियासराय थाना मंे कांड 36/15 दर्ज किया गया. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने सीटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी. इस टीम में लहेरियासराय थानध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को भी शामिल किया गया. टीम ने उपलब्ध सूचना के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से छानबीन शुरू की. मोबाइल नंबर के पते का सत्यापन किया तो साजिद का नाम आया. उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह पहले उसी कोचिंग में पढ़ता था. बाद में दूसरी जगह अपना नामांकन करवा लिया. इसके बाद उसने फोन कर अमर्यादित भाषा में संचालक से बात की. जांच में रंगदारी की बात असत्य निकली. साथ ही शिकायतकर्त्ता संचालक द्वारा फोन करनेवाले द्वारा खुद को आइएम सदस्य कहे जाने की भी छानबीन की गयी, पर उस संगठन से इसका कोई संबंध नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version