लहवार टीम का कप पर कब्जा

नौ विकेट से खिरमा टीम को किया पराजितकेवटी . इंटरस्तरीय राम जुलूम उच्च विद्यालय बनवारी के खेल मैदान में ज्वाला स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लक्की इलेवन लहवार की टीम ने 9 विकेट से खिरमा टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर खिरमा की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

नौ विकेट से खिरमा टीम को किया पराजितकेवटी . इंटरस्तरीय राम जुलूम उच्च विद्यालय बनवारी के खेल मैदान में ज्वाला स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लक्की इलेवन लहवार की टीम ने 9 विकेट से खिरमा टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर खिरमा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 100 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी लहवार की टीम ने महज 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया साथ ही कप पर कब्जा जमा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित स्थानीय विधायक अशोक कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, एकता व सामूहिकता की सीख मिलती है. उन्होंने कहा खासकर छात्र जीवन में खेल का काफी महत्व है. श्री यादव ने विजेता, उप विजेता टीम को पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द सीरीज राजेश कुमार और मैन ऑफ द मैच मो. महताब को दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में स्थानीय मुखिया रुबी देवी, सरपंच चंदा गुप्ता, सामाजिक कार्यक र्ता महेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. ज्वाला क्रि केट क्लब के कार्यकर्त्ताओं ने आये अतिथियों, खिलाडि़यों व दर्शकों को साधुवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version