तीन वीसी संचालक पुरस्कृत
बेनीपुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बेनीपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 142 वीसी कार्यकर्ताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन वीसी संचालकों को महाप्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. इसमें जमालपुर प्रखंड के जगहों के मंजू देवी, बिरौल के देकुली जगन्नाथपुर के सुभाष चंद्र राय एवं मनीगाछी […]
बेनीपुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बेनीपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 142 वीसी कार्यकर्ताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन वीसी संचालकों को महाप्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. इसमें जमालपुर प्रखंड के जगहों के मंजू देवी, बिरौल के देकुली जगन्नाथपुर के सुभाष चंद्र राय एवं मनीगाछी प्रखंड के ब्रहृमपुरा के सतेन्द्र कुमार दत्त शामिल थे. वहीं उन्होंने सुनहरा केंद्र संचालकों के कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इनके द्वारा ग्रामीण विकास (प्रधानमंत्री जन धन योजना) के तहत 91 हजार 928 खाता खुला है. इसमें अभी तक 40 लाख रुपये जमा हुआ है. इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी संचालकों से बेहतर काम करने तथा केंद्र के महत्व को समझाकर और अधिक लोगों को बैंक से जोड़ने का आह्वान करते हुए सर्वश्रेष्ट संचालक के श्रेणी का दर्जा प्राप्त कर सम्मान प्राप्त करने का आह्वान किया.