माध्यमिक शिक्षा के यू-डायस कार्यशाला में नहीं टर्न अप हुए महाविद्यालय के प्रतिनिधि

योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं प्लस टू के विद्यार्थीदरभंगा. महाविद्यालयों के प्लस टू कक्षाओं के लिए यू-डायस क ी एक दिवसीय कार्यशाला में मात्र आठ महाविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हो सके. इन्हें यू-डायट संबंधित प्रपत्र दिये गये. इस कार्यशाला में जिले के 54 महाविद्यालयों को शामिल होना था. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं प्लस टू के विद्यार्थीदरभंगा. महाविद्यालयों के प्लस टू कक्षाओं के लिए यू-डायस क ी एक दिवसीय कार्यशाला में मात्र आठ महाविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हो सके. इन्हें यू-डायट संबंधित प्रपत्र दिये गये. इस कार्यशाला में जिले के 54 महाविद्यालयों को शामिल होना था. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ दिनेश साफी ने बताया कि आगामी सप्ताह में फिर से एक कार्यशाला आयोजित किया जायगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक साधन सेवी अमरेश कुमार ने बताया कि प्लस टू कक्षाओं के लिए यू-डायट में आंकड़ा एकत्रित करना अनिवार्य है. इसी आंकड़ों के आधार पर इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए आगामी वर्ष में वित्तीय प्रावधान किया जायेगा तथा इसी आधार पर महाविद्यालयों को योजना का लाभ मिलेगा. जिन आंकड़ों को यू-डायस प्रपत्र में भरा जाना है. उसमंे इन कक्षाओें के छात्र-छात्राओं के लिए आधारभूत संरचना की स्थिति, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय, कॉमन रुम, शिक्षक आदि की वर्तमान स्थिति शामिल है. वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति एवं विकलांग छात्रों की सूचना सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी होगी. इसी के आधार पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत इन महाविद्यालयों क ो सुविधा मिलेगी. डीपीओ श्री साफी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा अभियान की योजना निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. इसमंे माध्यमिक विद्यालयों के साथ साथ उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यालय एवं महाविद्यालय के लिए भी वर्तमान सुविधा के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनेगी.

Next Article

Exit mobile version