अब पेटिका में डालें अपनी शिकायत
प्रखंड कार्यालय में की गयी व्यवस्था फोटो संख्या- 18परिचय- शिकायत/सुझाव पेटिका सदर, दरभंगा. प्रखंड के हाकिमों-बाबुओं के निकट अब अनुरोध नहीं कर लोग अपनी समस्या शिकायत पेटिका में गिरायेंगे. उस पेटिका से सभी आवेदनों को निकालकर उसे सूचीबद्ध करने के बाद संबंधित प्रशाखाओं में भेज दिया जायेगा. यह व्यवस्था बीडीओ संतोष कुमार सुमन की तरफ […]
प्रखंड कार्यालय में की गयी व्यवस्था फोटो संख्या- 18परिचय- शिकायत/सुझाव पेटिका सदर, दरभंगा. प्रखंड के हाकिमों-बाबुओं के निकट अब अनुरोध नहीं कर लोग अपनी समस्या शिकायत पेटिका में गिरायेंगे. उस पेटिका से सभी आवेदनों को निकालकर उसे सूचीबद्ध करने के बाद संबंधित प्रशाखाओं में भेज दिया जायेगा. यह व्यवस्था बीडीओ संतोष कुमार सुमन की तरफ से आज जनता के लिए करायी गयी है. गुरुवार को कार्यालय भवन में शिकायत व सुझाव पेटिका लगायी गयी है. लोग अपने समस्याओं की शिकायत सीधे पेटिका में डाल सकते हैं. वहीं किसी भी बिंदुओं पर अपना सुझाव लिखकर बक्से में डाल सकते हैं. प्रखंड कार्यालय में आम जनता के लिए पहली बार ऐसी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. बक्से की चाबी बीडीओ खुद अपने पास रखेंगे. इधर बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि प्रत्येक दिन पेटिका को खोलकर आवेदन निकाला जाएगा एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की सुझाव आता है तो उसपर भी अमल करते हुए सुधार किये जाने की भरसक प्रयास किया जायेगा. वहीं प्रखंड प्रशासन ने लोगों की सुविधा एक सूचना बोर्ड भी लगायी जा चुकी है. आम जनता को किसी भी प्रकार की सूचना आदि उक्त बोर्ड पर चिपकाया जायेगा.