कर्मचारी महासंघ करेगा आंदोलन
दरभंगा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के जिला अध्यक्ष अवध नारायण झा की ओर से शिष्टमंडलीय वार्ता के कार्यान्वयन नहीं करने का आरोप लगाते हुए डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शंकर झा को पत्र लिखा गया है. श्री झा के अनुसार कर्मचारियों के महत्वपूर्ण मांगों की अनदेखी की जा रही है तथा टाल मटोल की नीति […]
दरभंगा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के जिला अध्यक्ष अवध नारायण झा की ओर से शिष्टमंडलीय वार्ता के कार्यान्वयन नहीं करने का आरोप लगाते हुए डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शंकर झा को पत्र लिखा गया है. श्री झा के अनुसार कर्मचारियों के महत्वपूर्ण मांगों की अनदेखी की जा रही है तथा टाल मटोल की नीति अपनायी जा रही है. उन्होंने समझौते के बिंदुवार कार्यान्वयन नहीं करने की स्थिति में 12 फरवरी को आंदोलनात्मक कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन का चक्का जाम करने की बात कही.