प्राचीन व दुर्लभ पुस्तकों का होगा डिजिटिलाइजेशन
दरभ्ंगा. राज पुस्तकालय में रखी प्राचीन व दुर्लभ पुस्तकों का डिजिटिलाइजेशन किया जायेगा. साथ ही क्षतिग्रस्त हो रही पुस्तकों का का लेमिनेशन कराया जायेगा. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को राज पुस्तकालय के परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में प्राचीन पुस्तकों को सुरक्षित व संरक्षित रखने पर […]
दरभ्ंगा. राज पुस्तकालय में रखी प्राचीन व दुर्लभ पुस्तकों का डिजिटिलाइजेशन किया जायेगा. साथ ही क्षतिग्रस्त हो रही पुस्तकों का का लेमिनेशन कराया जायेगा. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को राज पुस्तकालय के परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में प्राचीन पुस्तकों को सुरक्षित व संरक्षित रखने पर विचार करते हुए पुस्तकालय के सही संचालन के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया गया. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
बजट पर हुई चर्चा कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. इसमें वर्ष 2015-16 के वार्षिक बजट पर चर्चा करते हुए कुछ संशोध कर सिंडिकेट के समक्ष उपस्थित करने का निर्देश दिया गया. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
स्क्रीनिंग व वेतन निर्धारण कमेटी की हुई बैठक कुलसचिव डॉ सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलपति की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग व वेतन निर्धारण कमेटी की बैठक हुई. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ देकर वेतन निर्धारण किया गया. वहीं स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन बिंदु को वेतन निर्धारण कमेटी ने अनुमोदित कर दिया.