मिनटों में खुली स्वतंत्रता सेनानी, अफरातफरी
दरभंगा : नयी दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेसिंग के चंद मिनट बाद ही रवाना हो गयी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपराह्न 3.20 बजे इस ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगाया गया. गाड़ी खड़ी होने के बाद बोगियों के गेट खोले गये इस बीच […]
दरभंगा : नयी दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेसिंग के चंद मिनट बाद ही रवाना हो गयी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपराह्न 3.20 बजे इस ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगाया गया. गाड़ी खड़ी होने के बाद बोगियों के गेट खोले गये इस बीच 3.36 बजे ही गाड़ी खुल गयी. मिनटों में ही ट्रेन के खुल जाने से यात्रियों को सवार होने में काफी दिक्कत हुई. भारी सामान व वृद्ध-लाचार को लेकर यात्र करने वालों में एक पल के लिए अफरातफरी मच गयी. किसी तरह भागकर लोग सवार हुए.