दरभंगा : लनामिवि के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा के निर्देश पर परीक्षा विभाग के बरामदे पर लगभग 75 छात्र छात्राओं के लिए वेटिंग चेयर लगाया गया है. कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दरभंगा सहित मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय जिले के दूरदराज क्षेत्रों से प्रतिदिन छात्र छात्राएं अपने विभिन्न कार्यो के लिए विवि आते हैं.
अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र व पदाधिकारियों से मिलने आदि कार्यो को लेकर उन्हें घंटों खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है. बैठने की सही व्यवस्था नहीं होने क कारण उन्हें कार्यालय की सीढी या अन्यत्र स्थानों पर बैठना पड़ता है. इस व्यवस्था से छात्रों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही परिसर में पीने के लिए स्वच्छ जल तथा साफ सुथरे शौचालय की व्यवस्था की गयी है जिससे छात्रों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो.
गुरुवार की संध्या कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने स्वयं इस कुर्सी पर बैठकर इसे छात्रों के लिए समर्पित किया. इस अवसर पर कुलसचिव सहित परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव, विकास पदाधिकारी डा. केके साहू, कार्यपालक अभियंता सोहन चौधरी, डीआर टू डा. इंसान अली एवं विवि कर्मी उपस्थित थे.
अधिकारियों ने दी बधाई
दरभंगा. लनामिवि के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा के कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विवि के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनके सफल कार्यकाल पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजउद्ीन, अजीत कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव, विकास पदाधिकारी डा.केके साहू, छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. के पी सिन्हा आदि मौजूद थे.