नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन
दरभंगा . डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिला व पुरुष में कोई अंतर नहीं रह गया है. आज की नारी घर के किचेन […]
दरभंगा . डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिला व पुरुष में कोई अंतर नहीं रह गया है. आज की नारी घर के किचेन से लेकर देश की सीमा क ी रक्षा का भार संभाल रही है. महिलाएं स्वरोजगार के जरिये न सिर्फ अर्थ उपार्जन कर रही है, बल्कि घरेलू काम काज भी पूरी निपुणता से निबटा रही है. श्री झा ने कहा कि महिलाओं के विकास से ही समाज का पूर्ण विकास संभव है. फाउंडेशन जल्द ही महिलाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ने, गर्भवती मां, नवजात बच्चों की देखभाल आदि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण एवं जागरुकता अभियान कार्यक्र म शुरू करेगी. कार्यक्र म का संचालन करते हुए फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने इसके द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षिका मंजू मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सात दिनों तक चलाया जायेगा. जिसमे 42 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. मौके पर राजकुमार गणेशन, नवीन झा, निखत परवीन, अनवरी अंजुम, फरीदा यासमीन, कायनात तबस्सुम व प्रीति कुमारी मौजूद थी.