सवर्ण के अस्तित्व के लिए मोरचा गंभीर

दरभंगा . अखिल भारतीय सवर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में सवर्णों को अपना हक व अपने विकास हित में सभी आवश्यक योजनाओं के निर्माण करवाने का उचित समय आ गया है. विधानसभा के चुनाव के दौरान सवर्णों एक जुट होकर अपने हित में काम करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:03 PM

दरभंगा . अखिल भारतीय सवर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में सवर्णों को अपना हक व अपने विकास हित में सभी आवश्यक योजनाओं के निर्माण करवाने का उचित समय आ गया है. विधानसभा के चुनाव के दौरान सवर्णों एक जुट होकर अपने हित में काम करनेवाले नेता को चुनकर विधानसभा भेजें. उन्होंने कहा कि बिहार में शासन करनेवाले नेताओं ने सवर्णों पर हमेशा छींटाकशी व नजरअंदाज कर उसकी अवहेलना की है. वहीं नीतीश कुमार ने सवर्ण समाज को कु चल देने का कार्यक्रम चलाया. जबकि जीतन राम मांझी ने सवर्णों विदेशी साबित कर सवर्णों के अस्तित्व से खिलवाड़ करने का प्रयास किया है. यही वह समय है कि सवर्ण समाज अपने हक व हित की रक्षा के लिए एकजुट होकर नये राजनीतिक षड़यंत्र रचे. क्योंकि इन जैसे तमाम राजनीतिक स्वार्थी चेहरों व इनके गुट को सवर्ण नेतृत्व की जरुरत महसूस हो. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज इसके एवज में सवर्णों लिए छात्रवृत्ति, छात्रावास, वित्त निगम, विकास निगम, सवर्ण आरक्षण, आवासीय विद्यालय, शिक्षा प्रोत्साहन राशि आदि मांगों को पूरा करें.

Next Article

Exit mobile version