आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित

दरभंगा . बीएसएनएल में वर्षों से कार्यरत मजदूरों को बिना वजह बताये काम से हटाने व बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करने के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चलाया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ एके सिन्हा ने की. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:03 PM

दरभंगा . बीएसएनएल में वर्षों से कार्यरत मजदूरों को बिना वजह बताये काम से हटाने व बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करने के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चलाया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ एके सिन्हा ने की. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार करोड़ों नवयुवक को नौकरी व रोजगार देने की बात कहती है. वहीं दूसरी ओर लाल फिताशाही के कारण 20 वर्षों से कार्यरत मजदूरों को हटाकर भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया गया है. जो कि सरकार की दोहरी नीति को उजागर करती है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोरचा के संयोजक सह वीएमएस के संगठन मंत्री आरके दत्ता ने किया. धरना प्रदर्शन को संघ के जिला मंत्री रामलखन दास, डॉ महेंद्र लाल दास, श्याम प्रसाद तिवारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद चौधरी, नरेश झा, सुभाष झा, नरेंद्र कुमार मिश्र, पिंटू राम, अरुण चौधरी आदि ने संबोधित किया. धरना के दौरान प्रतिनिधि मंडल अभियंता सह प्रभारी एसके ठाकुर से वार्त्ता हुई. उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि फरवरी के अंत तक मजदूरों की मांगे पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद कर्मियों ने धरना को तत्काल समाप्त क रने की घोषणा की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कर्मियों की मांग पूरी नहीं होगी तो कर्मी भूख हड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version