धान क्र य की हुई शुरुआत

फोटो- बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी पर शुक्रवार को धान क्र य कें द्र की शुरुआत कर दी गयी है. इसमे पहले दिन डरहार पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने 560 बैग धान दिया, वहीं टीकापट्टी देकुली पंचायत के किसान श्यामनंदन यादव ने 6 ट्रैक्टर धान दिया. बीएओ सह धान क्रय कें द्र प्रभारी चुल्हन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:03 PM

फोटो- बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी पर शुक्रवार को धान क्र य कें द्र की शुरुआत कर दी गयी है. इसमे पहले दिन डरहार पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने 560 बैग धान दिया, वहीं टीकापट्टी देकुली पंचायत के किसान श्यामनंदन यादव ने 6 ट्रैक्टर धान दिया. बीएओ सह धान क्रय कें द्र प्रभारी चुल्हन राम ने बताया कि आज से प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों के पैक्स व किसानों से धान क्रय की जायेगी. सोमवार से क्रय केंद्र पर विभिन्न पंचायतों को रोस्टर के अनुसार धान अधिप्राप्ति की जायेगी. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं किसान ने यहां कई महीनों से धान जमा है. बहुत ऐसे किसान हैं जो अपने धान औने पौने दाम में बेचने के लिए विवश हैं. साथ ही धान बेच भी दिया है. राज्य सरकार ने धान की अद्यतन मूल्य 1360 रुपये तक किया है. वहीं बोनस के रुप में 300 रुपये दिया जायेगा. इस प्रकार कुल 1660 रुपये किसानों के बैंक खाते में दी जायेगी. इसके लिए पूर्व में ही पंचायतों से किसानों की सूची व बैंक खाता जिला सहकारिता कार्यालय में जमा करा दिया गया है. 15 नवंबर को ही धान क्रय कंेद्र खोला जाना चाहिए था. जबकि फरवरी माह में खोला गया है. मौके पर कार्यपालक सहायक रामबाबू भगत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version