शिविर में 29 मामलों पर समझौता
फोटो- फारवार्डेडकुशेश्वरस्थान . पंजाब नेशनल बैंक सतीघाट में शुक्रवार को मुख्य प्रबंधक हरीश कटारा एवं वरिष्ठ प्रबंधक अरुण कुमार के नेतृत्व में ऋण समझौता लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसमे देरशाम तक 38 ऋण बकायेदारों के साथ 29 लाख रुपये का समझौता हुआ. इस दौरान ऋणियों से एक लाख 2 हजार रुपये वसूल कर समझौता […]
फोटो- फारवार्डेडकुशेश्वरस्थान . पंजाब नेशनल बैंक सतीघाट में शुक्रवार को मुख्य प्रबंधक हरीश कटारा एवं वरिष्ठ प्रबंधक अरुण कुमार के नेतृत्व में ऋण समझौता लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसमे देरशाम तक 38 ऋण बकायेदारों के साथ 29 लाख रुपये का समझौता हुआ. इस दौरान ऋणियों से एक लाख 2 हजार रुपये वसूल कर समझौता के तहत मामलों का निष्पादन किया गया. पीएनबी द्वारा चलाये गये ऋण समझौता को लेकर लोगों ने बैंक के वरीय अधिकारी के साथ शाखा प्रबंधक एलबी शर्मा को बधाई दी. साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखने क ा आग्रह बैंक के वरीय अधिकारियों से किया. मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक बीएन कुं वर सहित अनेक बैंक कर्मी एवं बकायेदार मौजूद थे. कमेटी गठन का फैसलाकुशेश्वरस्थान . उच्च विद्यालय सतीघाट में अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी आठ फरवरी को प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन क ा निर्णय लिया गया. मौके पर अनिल कुमार, सूर्यवली पासवान, मनोज पासवान एवं लखिंद्र राम सहित अन्य उपस्थित थे.