स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह 18 को
दरभंगा . ब्रह्मर्षि विकास संस्थान से जुड़े सदस्यों की बैठक शुक्रवार को स्टेशन रोड के निकट कैफेटेरिया में हुई. बैठक में 18 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह आयोजित करने और सफल बनाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर संस्था के सचिव संजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि बहुद्देशीय भवन में आयोजित समारोह में […]
दरभंगा . ब्रह्मर्षि विकास संस्थान से जुड़े सदस्यों की बैठक शुक्रवार को स्टेशन रोड के निकट कैफेटेरिया में हुई. बैठक में 18 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह आयोजित करने और सफल बनाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर संस्था के सचिव संजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि बहुद्देशीय भवन में आयोजित समारोह में सूबे के बाहर से संगठन के मंत्री, कई सांसद-विधायक आदि हिस्सा लेंगे. बैठक में संस्था के अध्यक्ष डा. बीबी शाही, मृत्युंजय चौधरी, अवनीश मिश्र, गोपाल ठाकुर, देवेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता रवींद्र नाथ पांडे ने की. जबकि मंच संचालन मायाधीश राय ने की. बैठक में दिलीप मिश्र, मनोज कुमार तिवारी,ज्ञान प्रकाश मिश्र आदि मौजूद थे.