मुक्त दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
दरभंगा . नाके डेंटल क्लिनिक की ओर से शुक्रवार को मध्य विद्यालय हायाघाट में मुक्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्लिनिक के निदेशक डॉ अबु नाके ने विद्यालय के लगभग 205 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को चेकअप किया. उन्होंने दांतो के साफ -सफाई रखने के बारे में जानकारी देते हुए गुटखा एवं […]
दरभंगा . नाके डेंटल क्लिनिक की ओर से शुक्रवार को मध्य विद्यालय हायाघाट में मुक्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्लिनिक के निदेशक डॉ अबु नाके ने विद्यालय के लगभग 205 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को चेकअप किया. उन्होंने दांतो के साफ -सफाई रखने के बारे में जानकारी देते हुए गुटखा एवं तंबाकू आदि का सेवन नहीं करने का सलाह दिया.शिविर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, फैसल जाफरान आदि ने योगदान दिया.