सड़क हादसे में मधुबनी के युवक की मौत
युवती की हालत गंभीर सदर. एनएच 57 पर अयूब नगर मुरिया के निकट शुक्रवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. साथ ही एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गयी. मृतक मधुबनी शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित लहेरियागंज निवासी गणेश महथा का पुत्र गोपाल कुमार (22) बताया गया […]
युवती की हालत गंभीर सदर. एनएच 57 पर अयूब नगर मुरिया के निकट शुक्रवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. साथ ही एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गयी. मृतक मधुबनी शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित लहेरियागंज निवासी गणेश महथा का पुत्र गोपाल कुमार (22) बताया गया है. वहीं जख्मी लड़की वहीं की श्याम महथा की पुत्री प्रियंका कुमारी बतायी गयी है. प्रियंका क ो गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में इलाज कि या जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से दरभंगा से सकरी की तरफ जा रहे थे. इसी बीच अयूब नगर के निकट अज्ञात वाहन ठोकर मार भाग निकला. इस घटना में मोटरसाइकिल चला रहे गोपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एवं उसपर सवार प्रियंका बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शीघ्र लाश को अपने कब्जे में कर एवं घायल प्रियंका को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. प्रियंका की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकि ल को थाना में सुरक्षित रख दिया गया है. वहीं इसकी सूचना परिजन को दे दी गयी है.