चेकिंग में 211 यात्री गिरफ्तार

दरभंगा. डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायूं दूसरे दिन शुक्रवार को भी दरभंगा खंड पर ही रहे. खुद अपनी निगहबानी में टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान समस्तीपुर से भाया दरभंगा सकरी जंकशन तक सघन चेकिंग हुई. इसमें विभिन्न ट्रेनों की जांच की गयी. इसमें दरभंगा में स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ, रांची-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:03 PM

दरभंगा. डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायूं दूसरे दिन शुक्रवार को भी दरभंगा खंड पर ही रहे. खुद अपनी निगहबानी में टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान समस्तीपुर से भाया दरभंगा सकरी जंकशन तक सघन चेकिंग हुई. इसमें विभिन्न ट्रेनों की जांच की गयी. इसमें दरभंगा में स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ, रांची-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को खंगाला गया. विशेष अभियान सकरी में चला. इसमें बिना टिकट 110 यात्री पकड़े गये. वहीं बिना बुक सामान के 101 मामले पकड़े गये. इन सभी को तत्काल जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. इससे रेलवे को 37 हजार 230 रुपये की आय हुई. इसमें डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव के अलावा सीटीटीआइ श्रीमोहन झा व अन्य टीटीइ शामिल थे. इससे बेटिकट सफर करनेवालों में हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version